ये क्या नाटक है? कांग्रेस पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया; क्यों कहा- शून्य की सरकार और पुण्य की सरकार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ये क्या नाटक है? कांग्रेस पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया; क्यों कहा- शून्य की सरकार और पुण्य की सरकार

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा के दौरान हाल ही में मंदसौर के नीमच में पथराव और उपद्रव होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारे लगाना और पोस्टर चिपकाना यह क्या नाटक है? इन सब के पीछे कांग्रेस है, कांग्रेस बेनकाब हो गई है इसलिए, वे घबराए हुए हैं।

किसान, महिलाएं, युवा और संविदा शिक्षक कांग्रेस ने सबको धोखा दिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर कोई पार्टी या सरकार है जो राज्य को आगे ले जा रही है, तो वह बीजेपी है। कांग्रेस बेनकाब हो गई है। इसलिए, वह घबराए हुई है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के बारे में जितना कम बोला जाए, उतना अच्छा है। उन्होंने कहा किसान, महिलाएं, युवा और संविदा शिक्षक कांग्रेस ने सबको धोखा दिया। मैं शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा लिए गए सभी निर्णयों के लिए धन्यवाद देता हूं।

यहां G20, वहां कांग्रेस नेता ब्रुसेल्स जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राज्य को आगे ले जाने वाली अगर कोई पार्टी या सरकार है तो वह बीजेपी है। वहीं कांग्रेस अब बेनकाब हो गई है। इसलिए, वे घबराए हुए हैं। यहां जी 20 चल रहा है और कांग्रेस नेता ब्रुसेल्स जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं। देश में 140 करोड़ लोगों की लहर देखकर 28 पार्टियां एक साथ हो गईं। 'इंडिया' गठबंधन शून्य की सरकार है, पीएम मोदी के' नेतृत्व में पुण्य की सरकार है।

नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुआ था पथराव

बता दें, मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी। इस घटना को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया था। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच भी प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है।

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Scindia angry at Congress Scindia said what a drama these are Scindia said 'India' coalition is a government of zero there is a government of virtue under the leadership of PM Modi कांग्रेस पर भड़के सिंधिया सिंधिया ने कहा ये क्या नाटक हैं सिंधिया बोले 'इंडिया' गठबंधन शून्य की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में पुण्य की सरकार है